Quote:Spice Jet will be running its flights on the routes from the 12th of this month (January 2021), connecting the city (Jharsuguda) with Mumbai and Bengaluru.
Quote:झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से चार नये रूट पर विमान सेवा नववर्ष से शुरू होने की सूचना कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एक्स पर साझा की थी. इसके बाद अब सभी यह जानने को इच्छुक हैं कि यह विमान सेवा कब से और किस रूट पर शुरू होगी. दो दिन पहले ही विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्टार एयर ने भी झारसुगुड़ा से अतिशीघ्र सेवा शुरू करने की सूचना एक्स पर दी है. वहीं हैदराबाद-झारसुगुड़ा सेक्टर के लिए इंडिगो व स्टार एयर दोनों ही कंपनियों ने डीजीसीए के पास लिखित आवेदन किया है.
... इसके अलावा अन्य तीन सेक्टरों मुंबई-झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा-लखनऊ-अयोध्या व झारसुगुड़ा-रायपुर सेक्टर में भी सेवा शुरू करने की इच्छा स्टार एयर की ओर से व्यक्त किये जाने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार, नये वर्ष यानी की एक जनवरी से 10 जनवरी के बीच स्टार एयर झारसुगुड़ा से अपनी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है.
Assuming the above materializes, Jharsuguda's connectivity will be as follows: